Skip to main content

ताजा खबर

VIDEO: “मुझे नहीं पता मैं उसका बड़ा भाई हूं या….”- विराट के साथ अपने रिश्ते पर बोले MSD

Watch Video of the day: MS Dhoni and Virat Kohli share a hug during CSK vs RCB IPL 2024, Match-1

MS Dhoni on Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। धोनी ने एक इवेंट के दौरान कहा कि उनके और कोहली (MS Dhoni on Virat Kohli) के बीच एक अटूट बॉन्ड है, जो उन्होंने भारतीय टीम के लिए साथ खेलते हुए बना है। धोनी ने बताया कि कोहली एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनके साथ खेलना हमेशा एक रोमांचक अनुभव रहा है।

Virat Kohli के साथ अपने रिश्ते पर बोले MS Dhoni

दोनों ने साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम को एक से बढ़कर एक कई यादगार जीत दिलाई है। कोहली के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा कि उन्हें उनके जुनून और खेल के अंदाज ने बहुत प्रभावित किया है। धोनी ने कहा कि कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं और उनके खेल का स्तर हमेशा ही ऊंचा होता है।

धोनी और कोहली के बीच की बॉन्डिंग भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खास रहा है। धोनी ने आगे कहा कि, “हमलोग 2008-09 से खेल रहे हैं। अभी भी दोनों के उम्र में काफी फर्क है। इसलिए मुझे नहीं पता मैं उसका बड़ा भाई हूं या साथ खेलने वाला एक प्लेयर या आप जो नाम देना चाहें। लेकिन दिन के अंत में हम दोनों टीम के साथी खिलाड़ी जिन्होंने काफी लंबे समय तक भारत के लिए खेला। वर्ल्ड क्रिकेट में वो बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।”

दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल के माध्यम से न केवल भारत का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक उदाहरण पेश किया है। धोनी को लेकर विराट कोहली ने भी एक बयान में कहा था की जब मैं अपने खराब फॉर्म से गुजर रहा था तो एक धोनी भाई ही थे जो मेरा हौसला बढ़ाया करते थे और मुझे बस उनका कॉल आता था, ये बयान दोनों के बीच के खास रिश्ते को बताने के लिए काफी है।

Dhoni and ViratKohli relationship ❤️
– The Mahirat duo! 💥
Dhoni #ViratKohli
#ThalaDharisanam #IPLonJioCinema TATAIPL#Rohitsharma #Msd pic.twitter.com/Ov0iVvyYh2

— SubashMV (@SubashMV5) August 31, 2024

इससे पहले कोहली ने भी अक्सर इस बात का जिक्र किया है कि वह धोनी का कितना सम्मान करते हैं, खास तौर पर दबाव में उनके शांत रहने और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने की उनकी क्षमता के लिए। कोहली ने बताया कि जब उन्होंने कप्तानी संभाली तो धोनी का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण था।

दूसरी ओर, धोनी ने हमेशा कोहली की बल्लेबाजी स्किल, जुनून और फिटनेस की प्रशंसा की है। उन्होंने कोहली की क्षमता को बहुत पहले ही पहचान लिया था और उनके करियर के विभिन्न चरणों में उनका समर्थन किया था।

Beta

Beta feature

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...