
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोनों पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे। हालांकि बल्ले से रन नहीं बना पाने के बावजूद भी वो फैंस को इंटरटेन करते रहे। मैच के दौरान कभी वह शाकिब अल हसन को मलिंगा कहते हुए उनकी टांग खिंचाई कर रहे थे, तो कभी अपने नागिन मूव से महफिल लूट ले जाते हैं। दरअसल चेन्नई टेस्ट के दौरान विराट कोहली का एक नागिन मूव का वीडियो सामने आया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर उनके ही एक फैनपेज ने शेयर किया है। कोहली वीडियो में अपने साथी खिलाड़ी को हाथों से नाग की तरह डसते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका यह मूव कुछ हद तक कपिल शर्मा का फेमस ‘बाबा जी के ठुल्लू’ जैसा है।
यहां देखिए विराट कोहली का डांस वीडियो
वहीं डांस के बाद अब अगर विराट के प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 6 तो दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में वो उस तरह की वापसी नहीं कर पाए जिसकी फैन उम्मीद कर रहे थे। विराट कोहली ने बेटे के जन्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में घरेलू टेस्ट सीरीज को स्किप किया था और उसके बाद से वो लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे थे।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का अगला मुकाबला कानपुर में खेला जाना है, ऐसे में अब फैंस को उम्मीद है कि विराट उस मैच में रन बनाकर फॉर्म में वापसी करेंगे। आगामी सीरीज को देखते हुए विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ये सभी टेस्ट मैच WTC के लिहाज से काफी ज्यादा जरूरी हैं। अगर भारत को इस WTC चक्र के फ़ाइनल में पहुंचना है तो उन्हें इन सभी टेस्ट मैचों में विराट कोहली का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

