
R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मैच चेपॉक सुपर गिलीज और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच 31 जुलाई को खेला गया था। इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स ने क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। लीग का क्वालिफायर-2 मुकाबला 2 अगस्त को आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में शानदार खेल दिखाकर अश्विन की टीम फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
इस बीच अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वह डगआउट से अपनी टीम के बल्लेबाजों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
बल्लेबाजों के ऊपर बुरी तरह भड़के आर अश्विन
चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम 159 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर रोमांचक जीत दर्ज की थी। हालांकि, रन चेज के दौरान कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपनी टीम के बल्लेबाजों पर बुरी तरह से भड़कते हुए नजर आए। वायरल वीडियो में अश्विन डगआउट से बल्लेबाजों के प्रति गुस्से भरे इशारे कर अपनी हताशा व्यक्त कर रहे हैं।
यहां देखें अश्विन के गुस्से का वीडियो-
Twitter is not ready for Another Kohli 😂 #TNPL #Ashwin pic.twitter.com/1e9T7syqyt
— rj facts (@rj_rr1) August 1, 2024
एलिमिनेटर में अश्विन ने जीता था प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ एलिमिनेयर मैच में अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन दिए थे। वहीं फिर रन चेज में टीम के लिए 35 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की अहम पारी खेली थी। अश्विन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के जारी सीजन में आर अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक बल्ले से 7 पारियों में 21.83 की औसत और 145.55 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 8 पारियों में 26 की औसत और 7.47 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

