
17 अक्टूबर को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए। दरअसल फील्डिंग के दौरान रोहित प्लेयर्स का फिल्ड पोजीशन बदल रहे थे और इस दौरान सरफराज अपनी नियमित फील्डिंग पोजीशन के बाहर दिखे। इसी वजह से कप्तान रोहित सरफराज खान पर चिल्लाते हुए नजर आए।
बेंगलुरु में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई, जो घरेलू टेस्ट में भारत का अब तक का सबसे कम स्कोर है। टिम साउदी, विलियम ओ’रूर्के और मैट हेनरी के नेतृत्व में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे सभी भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
जब रोहित शर्मा ने बीच मैदान में लगाई सरफराज खान की क्लास
टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में नज़र आए और फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ियों पर नाराज होते हुए दिखे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पा रहे थे।
ऐसे में रोहित लगातार फील्डिंग बादल रहे थे। तभी सरफराज खान फील्ड पर लापरवाही करते हुए दिखे। रोहित के कई बार बुलाने के बाद भी वे बात नहीं सुन रहे थे। ऐसे में रोहित भड़क गए और सरफराज को गाली देने लगे। यह पूरा वाक़या कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma caught on Stump mic 🎙️ abusing Sarfaraz Khan: “Sarfu b*dk kya kr rha h, ball pakadna m*darch*d”#RohitSharma#INDvNZ pic.twitter.com/obW7EsjrrT
— Cric Uneeb (@cric_uneeb) October 17, 2024
मैच के बाद पिच के बारे में बात करते हुए रोहित ने पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के लिए माफी भी मांगी। रोहित ने कहा, हमें लगा कि पहले सत्र के बाद यह सीमरों के लिए ज़्यादा मददगार नहीं होगा। वहां बहुत ज़्यादा घास भी नहीं थी। हमें उम्मीद थी कि यह बहुत ज़्यादा सपाट होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह मेरी ओर से एक गलतफहमी थी और मैं पिच को ठीक से पढ़ नहीं पाया।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

