
Sanju Samson & Gautam Gambhir (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से पहले अपने पहले अभ्यास सत्र में मैदान पर जमकर पसीना बहाया। गौतम गंभीर ने श्रीलंका पहुंचने के एक दिन बाद अपनी जिम्मेदारी निभाना शुरू कर दी। गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। भारत को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
बता दें कि, भारतीय टीम टी20 में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में उतरेगी, जबकि वनडे में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने ट्रेनिंग सत्र के दौरान टीम का नेतृत्व किया और अभ्यास सत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने हलका अभ्यास किया जिसमें फील्डिंग अभ्यास, दौड़ने और गेंद को पकड़ने का अभ्यास शामिल था। इस दौरान टीम के खिलाड़ी टी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत करते देखे गए।
ट्रेनिंग सेशन में संजू सैमसन को बैटिंग टिप्स देते हुए नजर आए गौतम गंभीर
बता दें कि इस अभ्यास सत्र के दौरान गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे संजू सैमसन के साथ बातचीत करने के बाद मैदान पर हरफनमौला शिवम दुबे के साथ समय बिताया। गंभीर ने सैमसन को बल्लेबाजी के कुछ टिप्स भी दिए। मालूम हो कि सैमसन टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
Team India’s new beginnin-𝗴𝗴 💙🇮🇳@ArohiThatte gives us some insight into #MenInBlue‘s day 1️⃣ training session 🏏#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/eI0PViYgEq
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 24, 2024
सैमसन हालांकि टी20 स्क्वाड में चुने गए हैं, लेकिन टीम में ऋषभ पंत के रूप में पहले ही एक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है। ऐसे में यह साफ़ नहीं है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा या नहीं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सैमसन ने केवल 20 साल की उम्र में 2015 में भारत के लिए टी20 डेब्यू कर लिया था। पिछले 9 सालों में वो टीम इंडिया के लिए केवल 28 मैच ही खेल सके हैं।
अब देखने वाली बात ये होगी कि श्रीलंका के इस दौरे पर संजू सैमसन को कितने मौके मिलते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

