
Virat Kohli (Photo Source: X)
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कोलंबो में अपने पहले ट्रेनिंग के दौरान फैंस ने ट्रोल कर दिया। दरअसल कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के संग ड्रेसिंग रूम में शैडो प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी पीछे से कुछ फैंस ‘चोकली, चोकली’ के नारे लगाते हुए सुनाई दिए। जाहिर तौर पर विराट को फैंस की ये नारेबाजी पसंद नहीं आई और इससे वो काफी नाखुश दिखे।
बता दें कि इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल 2019 विश्व कप से बाहर होने के बाद सामने किया गया था, जब कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। ये तीसरी बार था जब कोहली आईसीसी के नॉकआउट मैच में एक रन बनाकर आउट हुए थे। इससे पहले 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था।
Someone called Virat Kohli a chokli in front of him in the dressing room of Colombo ground in Sri Lanka, after which Virat got angry.😭😭
No way now Lankan fan’s also owning Virat Kohli 🙏😹😹😹 pic.twitter.com/ru4KbRUfBX
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 31, 2024
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे विराट कोहली
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए कोहली इस समय श्रीलंका में हैं। रोहित, कोहली और पहली बार टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा सहित वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंचे। रोहित, कोहली और कुलदीप यादव टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर भी टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने भारत की तरफ से सीमित ओवरों का अंतिम मैच पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अय्यर उसके बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सिर्फ 6 वनडे मैच खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच अगले साल जनवरी में खेले जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच दो अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

