Skip to main content

ताजा खबर

VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी, हारिस रऊफ की गेंद पर कुछ इस तरह हुए चारों खाने चित

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज एडिलेड में खेला गया, जहां पाकिस्तान ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 35 ओवर में सिर्फ 163 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 21 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने। पाकिस्तान गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, खासकर हारिस रऊफ ने। ऑस्ट्रेलिया के 129 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर मौजूद थे।

टीम उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उनका खराब फॉर्म जारी रहा। 28वें ओवर में हारिस रऊफ का सामना करते हुए मैक्सवेल ने गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे विकेटों पर जा लगी और गिल्लियां बिखर गईं। मैक्सवेल के रूप में हारिस रऊफ ने अपना चौथा विकेट हासिल किया।

इस तरह बोल्ड होने के बाद मैक्सवेल सिर्फ देखते ही रह गए और उन्हें यकीन नहीं हुआ कि गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद उनका विकेट ले उड़ी है।

यहां देखें वीडियो-

pic.twitter.com/4UtNf7UCUi

— PCT Replays 💚 (@PCTReplays) November 8, 2024

सीरीज 1-1 से बराबरी पर

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाक गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और नियमित अंतराल पर विपक्षी टीम के विकेट चटकाए। कंगारू टीम पूरे ओवर नहीं खेल सकी और 35 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। शाहीन अफरीदी को 3 विकेट मिले, जबकि नसीम शाह और हसनैन ने 1-1 विकेट चटकाए।

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही और सैम अयूब व अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। अयूब ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने 71 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 82 रन बनाए। वहीं इसके बाद शफीक ने बाबर आजम के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। शफीक 64 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि बाबर आजम 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

बता दें कि पाकिस्तान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पहला वनडे गंवाया था, लेकिन दूसरे मैच में जीतकर उन्होंने सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 10 नवंबर को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

আরো ताजा खबर

आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’

Rahul Chahar (Image credit Twitter – X) IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने खुलकर अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बात की है। 26 साल...

IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) भारतीय क्रिकेट फैंस को जितनी बेसब्री से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार रहता है, शायद ही ऐसा इंतजार किसी टूर्नामेंट के लिए...

IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स

Axar Patel (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।...

15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. भारत दौरा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को झटका, ब्लेयर टिकनर इस वजह से हुए व्हाइट बाॅल टूर से बाहर तेज गेंदबाज...