
Mohammad Rizwan (Photo Source: X/Twitter)
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मात्र 16 के स्कोर पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे, टीम काफी ज्यादा मुश्किलों में नजर आ रही थी। लेकिन फिर सईम अयूब और सऊद शकील के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी ने टीम को गेम में वापसी दिलाई।
आज खेल के दूसरे दिन मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की जोड़ी ने टीम को मजबूत स्थिति में रखा है। रिजवान ने लंच ब्रेक से पहले दो कुछ ऐसे चौके लगाए, जिसे देखकर आपको ऋषभ पंत की याद आ जाएगी। रिजवान के उन चौकों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मोहम्मद रिजवान ने कुछ इस तरह लगाए अतरंगी शॉट्स
खेल के दूसरे दिन पाकिस्तान की पारी का 53वां ओवर नाहिद राणा ने डाला। नाहिद ने बाउंसर गेंद फेंका और मोहम्मद रिजवान दो स्लिप फील्डरों के ऊपर से शॉट लगाने में कामयाब रहे। इस चौके से रिजवान ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दिलचस्प बात यह रही कि, बल्लेबाज ने नाहिद की अगली गेंद पर भी बैक-टू-बैक बाउंड्री लगाने के लिए फिर से वही शॉट खेला।
यहां देखें मोहम्मद रिजवान के बैक-टू-बैक चौकों का वो वीडियो-
Innovative and reaps the rewards 👌@iMRizwanPak going from strength to strength 🏏#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/Jp5694rrQ1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2024
रिजवान ने 143 गेंदों में पूरा किया शतक
पाकिस्तान के लिए पहली पारी में मोहम्मद रिजवान शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे दिन लंच ब्रेक से पहले उन्होंने अर्धशतक पूरा किया था, फिर दूसरे सेशन के दौरान 143 गेंदों में शतक भी पूरा किया। रिजवान ने शाकिब अल हसन द्वारा डाले गए 74वें की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर शतक जड़ा।
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के उप-कप्तान सऊद शकील ने 195 गेंदों में शतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक रिजवान और सऊद शकील के बीच पांचवें विकेट के लिए 181 रनों की मजबूत साझेदारी हो चुकी है।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

