
Imran Tahir of South Africa. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
डरबन सुपर जायंट्स (DSG) के कीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन SA20 लीग के एक मैच में विकेट लेने के बाद जॉबर्ग सुपर किंग्स (JSK) के स्पिनर इमरान ताहिर के सेलिब्रेशन को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें क्लासेन को डगआउट में मुस्कुराते हुए देखा गया।
यह घटना दूसरी पारी के चौथे ओवर में हुई जब लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपनी गुगली से ब्रैंडन किंग को बोल्ड कर महत्वपूर्ण विकेट लिया। इसके साथ ही वह दौड़कर भागे और स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह उछलकर नकल की और उस स्टाइल में जश्न मनाया।
यह सुपर किंग्स के लिए एक महत्वपूर्ण विकेट था, क्योंकि किंग ने पहले ही एक छक्का और दो चौके लगाकर सुपर जायंट्स के 170 रन के लक्ष्य का पीछा पॉजिटिव रूप से शुरू कर दिया था।
देखें वीडियो
Even the opposition loves an Imran Tahir celebration 😁 #BetwaySA20 #DSGvJSK #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/cwn5rxbZzw
— Betway SA20 (@SA20_League) January 14, 2025
जोबर्ग सुपर किंग्स ने बाजी मारी
टॉस जीतकर जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन लेउस डु प्लूय ने बनाए, जिसमें 32 गेंदों 38 रन ठोके। बेयरस्टो और डोनोवन फ़ेरेरा ने क्रमशः 26 रन बनाए और डेवोन कॉन्वे 22 रनों की पारी खेलकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सुब्रायेन, क्रिस वोक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स 18 ओवर में ही 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन ने बनाए। डी कॉक ने 55 और क्लासेन ने 29 रनों की पारी खेली और बाकी कोई भी खिलाड़ी योगदान देने में सफल नहीं रहा। सुपर किंग्स की तरफ से गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फ़ेरेरा और तबरेज़ शम्सी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ जोबर्ग सुपर किंग्स ने 28 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

