
INDIA WOMEN UNDER-19 WORLD CUP (PHOTI SOURCE: X)
टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेला गया। इस मैच को एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि टीम महज 82 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने 83 रनों के लक्ष्य को 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया और आसानी से फाइनल खिताब अपने नाम कर लिया।
फ्लॉप रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम ने महज 20 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए और यहां से टीम पूरी तरह से बिखर गई। सलामी बल्लेबाज सिमोन लौरेंस अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। इसके बाद डायरा रामलकन भी फ्लॉप हो गईं। वो सिर्फ 3 रन ही बना सकीं।
कप्तान कायला रेनेके भी बल्ले से फ्लॉप रहीं और केवल 7 रन बनाकर आउट हो गई। निचले क्रम में माइके वेन ने 18 गेंद पर 3 चौके की मदद से 23 रन बनाए। वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जेम्मा बोथा ने भी 14 गेंद पर 16 रन बनाए।
गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक सभी डिपार्टमेंट में टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत की तरफ से लगभग सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वैष्णवी शर्मा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 2 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा तृषा गोंगडी ने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत की कसी हुई गेंदबाजी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने 36 रन जोड़े। तृषा गोंगडी ने 33 गेंद पर 8 चौके की मदद से नाबाद 44 और सनिका चालके ने 22 गेंद पर नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

