
Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2024) के मैच में खुद पर हुए मांकडिंग आउट के प्रयास पर, ऑन एयर कमेंटेटर पर जमकर भड़कते हुए नजर आए हैं।
तो वहीं अश्विन ने इस मांकडिंग के प्रयास पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक यूजर को रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि जारी टीएनपीएल में 28 जुलाई को डिंडीगुल ड्रैगंस और नेल्लई राॅयल किंग्स के बीच एक मैच खेला गया।
इस मैच में गेंदबाज मोहित प्रसाद अश्विन को डिंडीगुल ड्रैगंस की पारी के 15वें ओवर के दौरान, नाॅन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट के लिए चेतावनी देते हुए नजर आए। हालांकि, इस समय नाॅन स्ट्राइकर एंड पर जब गेंदबाज गेंद रिलीज करने वाला था, तो अश्विन का बल्ला क्रीज के अंदर था।
देखें इस वीडियो को यहां पर
Ash அண்ணா be like : நீ படிச்ச School-ல நா Headmaster டா! 😎😂
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் TNPL | Dindigul Dragons vs Nellai Royal Kings | Star Sports தமிழில் மட்டும்#TNPLOnStar #TNPL2024 #NammaOoruNammaGethu @TNPremierLeague pic.twitter.com/fI97alqNJl
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 28, 2024
दूसरी ओर, इस बात को लेकर जब एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- कमेंटेटर इस बात को क्यों नहीं बता रहे कि डिलीवरी के समय वह क्रीज थे, और यह नाॅट आउट होता। तो वहीं इस यूजर को जबाव देते हुए अश्विन ने लिखा- क्योंकि उन्हें (कमेंटेटर) नियम नहीं पता।
देखें रविचंद्रन अश्विन का यह ट्वीट
Exactly. Why are the commentators not pointing the fact that he was in at the time of the delivery stride, and that it would have been a Not out?
— Sankara Subramaniam (@Sankarcalls) July 29, 2024
क्या है मांकडिंग करने का नियम
तो वहीं साल 2017 में इसको लेकर आईसीसी ने एक नियम जारी किया जिसके अनुसार- जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज के बाहर चला जाता है तो इस दौरान अगर गेंदबाज उसे आउट करे, तो इसे ‘मांकडिंग’ रन आउट कहा जाता है।
लेकिन इसके लिए जरूरी शर्त ये है कि जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को ‘मांकडिंग’ किया हो तब तक गेंद फेंकी नहीं गई हो। यानि कि एक बार अगर गेंदबाज का हाथ 90 डिग्री के आसपास गेंद फेंकने लिए तैयार है, तो वह इस दौरान मांकडिंग नहीं कर सकता है। क्योंकि इस समय ऐसा माना जाता है कि वह गेंदबाज गेंद फेंकने के लिए एकदम तैयार था।
यहाँ देखे- Team India Upcoming Tournaments: अगले 7 सालों में भारतीय टीम खेलेगी यह 16 बड़े टूर्नामेंट
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

