Skip to main content

ताजा खबर

VIDEO: आखिर क्यों बिना ‘Batting Pads’ पहने नॉन-स्ट्राइकर एंड से दौड़े R Ashwin…? जानें बड़ी वजह

R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024: Why R Ashwin didn’t wear his Batting Pads..? आईपीएल 2024 का 50वां मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की। टेबल टॉपर RR को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी और थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) नॉन स्ट्राइकर एंड से बिना बैटिंग पैड्स पहने दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

जानें R Ashwin ने आखिर क्यों नहीं पहना था बैटिंग पैड्स

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाले गए ओवर की पहली पांच गेंदों में 11 रन आ चुके थे। आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे, रोवमेन पॉवेल ने आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की।

लेकिन भुवी और पूरी हैदराबाद की टीम ने LBW के लिए जोरदार अपील की, और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। इस दौरान अश्विन नॉन स्ट्राइकर एंड से एक रन के लिए दौड़े, वीडियो में साफ पता चला कि अश्विन (R Ashwin) ने बैटिंग पैड्स नहीं पहने थे।

आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन भागते हुए रोवमेन पॉवेल को जोरदार चोट लगी थी, जिसके बाद मेडिकल टीम मैदान में काफी समय तक थी, और उनका जांच कर रही थी। शायद इसी दौरान अश्विन ने अपने बैटिंग पैड्स उतार दिए थे, क्योंकि वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे।

यहां देखें अश्विन का वो वीडियो-

#TATAIPL Matches 📂
↳ Last Ball Thrillers 📂

Bhuvneshwar Kumar wins it for @SunRisers 👌👏

Recap the Match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#SRHvRR pic.twitter.com/mHdbR2K3SH

— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अश्विन का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। 9 मैचों में उन्होंने 18.33 के औसत और 114.58 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट ले पाए हैं।

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। लेकिन आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने अश्विन की जगह अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है, जिसका खुलासा कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।

আরো ताजा खबर

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: जीत के बावजूद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई LSG, समझें पूरा गणित

LSG (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल 2024 का 67वां मैच आज (17 मई) वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। मुंबई...

IPL 2024: नमन धीर की नाबाद अर्धशतकीय पारी ना आई काम, LSG ने MI को वानखेड़े स्टेडियम में दी मात

LSG (Pic source-X)मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की...

IPL 2024: एक नजर डालिए MI vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

MI vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 के 67वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर पर 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए...

IPL 2024: केएल राहुल और निकोलस पूरन की साझेदारी की वजह से LSG ने दी MI को मात

KL Rahul and Nicholas Pooran (Pic Source-X)मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच में...