
TNPL Viral Video (Photo Source: X)
2024 तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में सोमवार (29 जुलाई) को एक मजेदार नजारा देखने को मिला। दरअसल डिंडीगुल शहर के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम सीकेम मदुरै पैंथर्स के बीच मैच के दौरान मैच में एक ऐसी घटना घटी, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
TNPL मैच में देखने को मिला गजब का नजारा
एक वीडियो जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है, उसमें एक सुपर गिलीज़ ने जोरदार छक्का मारा, जो न सिर्फ बाउंड्री पार कर गया बल्कि स्टेडियम के बाहर चला गया। जैसे ही गेंद स्टेडियम के परिसर से बाहर गई, वहां मौजूद एक व्यक्ति उस गेंद को लेकर फरार हो गया और उसने इशारों-इशारों में कह दिया कि वो इसे वापस नहीं करेगा।
A fan takes the ball and says ‘I won’t return it back’ in TNPL. 🤣👏 pic.twitter.com/uvjwmuudKC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 29, 2024
TNPL का 27वां लीग मैच सीचेम मदुरै पैंथर्स और चेपॉक सुपर गिलिज के बीच खेला गया। दिन में ये मैच डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। इसी मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। स्टैंड्स में बैठे लोगों को शायद ही पता चला को गेंद छक्का जड़ने के बाद ग्राउंड के बाहर से अंदर क्यों नहीं आई, लेकिन टीवी या स्मार्टफोन पर देखने वालों को पता चल गया कि आखिर गेंद के साथ क्या हुआ है।
दरअसल, ऐसा लग रहा है कि किसान का खेत ग्राउंड के पास है और जब उसने देखा कि गेंद ग्राउंड से बाहर आ गई तो उसने गेंद को अपने हाथ में लिया और कैमरों की ओर ये इशारा किया कि वह इस गेंद को वापस नहीं देगा। शख्स ने गेंद को वापस किया ही नहीं और कुछ देर के बाद वह शख्स अपने एक साथी के साथ पास में एक पेड़ के नीचे पड़ी चारपाई में आराम फरमाते देखा गया।
आमतौर पर जब गेंद ग्राउंड के बाहर चली जाती है तो वैसे भी वापसी के चांस कम होते हैं। शाहजाह में कई बार आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के दौरान देखा गया है कि गेंद को सड़क से लोग उठाकर भाग जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस TNPL के इस मैच में देखने को मिला।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

