
The Hundred Womens 2024 Tournament (Pic Source-X)
3 अगस्त को खेले गए द हंड्रेड विमेंस 2024 टूर्नामेंट में बर्मिंघम फिनिक्स की बल्लेबाज रिचा घोष को Southern Brave की शानदार तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल ने घातक गेंदबाजी करते हुए बोल्ड कर दिया। यह मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया था।
रिचा घोष ने लॉरेन चीटल की गेंद पर एक चौका पहले ही जड़ दिया था और वो एक बार फिर से आक्रामक शॉट खेलना चाह रही थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपनी गेंद की गति को धीमा किया जिसको रिचा घोष बिल्कुल भी समझ नहीं पाई और बोल्ड हो गई। रिचा घोष भी इस बात से काफी निराश थी कि वो अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई।
लॉरेन चीटल की बात की जाए तो उन्होंने 20 गेंदों में 14 रन दिए और एक विकेट झटका। लॉरेन चीटल का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है और आने वाले मुकाबलों में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी।
यह रही रिचा घोष के बोल्ड होने की वीडियो:
You miss. I hit. 💚
Lauren Cheatle dismisses Richa Ghosh |/#TheHundred pic.twitter.com/jrMYAGxPkY
— The Hundred (@thehundred) August 3, 2024
बर्मिंघम फिनिक्स ने Southern Brave के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए
मैच की बात की जाए तो बर्मिंघम फिनिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 51 रन बनाए। कप्तान एलिस पेरी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 14 रन बनाकर आउट हो गई। सोफ़ी डिवाइन ने 6 रन बनाए जबकि Emily Arlott ने 22 रनों का योगदान दिया।
Southern Brave की ओर से चीटल के अलावा Tilly Corteen-Coleman ने 20 गेंदों में 22 रन देकर दो विकेट झटके। लॉरेन चीटल की गेंदबाजी की तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं और उन्होंने चार विकेट झटके हैं।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

