
(Image Credit- Instagram)
कटक में क्रिकेट को लेकर अलग ही क्रेज है, जिसका नजारा हर बार Team India के मैच से पहले और मैच के दौरान देखने को मिल जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जिसका वीडियो भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और उस वीडियो में गजब की चीजें आपको देखने को मिलेगी।
क्रिकेट, कटक और फैन्स का क्रेज
Team India के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, ये वीडियो खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र का है। इस दौरान पूरा स्टेडियम फैन्स से भरा हुआ था, ये क्रेजी फैन्स टीम इंडिया की प्रैक्टिस देखने के लिए आए थे और जमकर शोर मचा रहे थे। साथ ही इस वीडियो में केएल राहुल ने कहा कि ये माहौल तो मैच डे जैसा लगा रहा है, तो एक कैमरा मैन ने कहा कि कटक में हमेशा ऐसा देखने को मिलता है और एक फैन बोली कि मैं रोहित की प्रैक्टिस देखने आई हूं। दूसरी ओर जब टीम इंडिया के खिलाड़ी कैच पकड़ रहे थे, तो उसके बाद का भी शोर सुनने लायक था।
Team India का अभ्यास देखने आए हजारों फैन्स
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर Team India की इन तस्वीरों पर भी डालते हैं
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
Team India में होगा बदलाव
*दूसरे वनडे मैच के लिए Team India में देखने को मिलेगा बदलाव।
*इस मैच के लिए अंंतिम 11 में होगी बल्लेबाज विराट कोहली की एंट्री।
*घुटने में चोट के कारण पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे विराट नागपुर में।
*ऐसे में देखना अहम होगा कि कप्तान और कोच किसे बाहर करते हैं।
जल्द ही शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
दूसरी ओर जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है, इस टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है। जिसका पहला मैच होस्ट देश पाकिस्तान का होगा, इस मैच में पाक टीम का सामना कीवी टीम से होगा। तो दूसरी ओर टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे, वहीं भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टीम है। इससे पहले जो चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी, वो पाकिस्तान टीम ने अपने नाम की थी।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

