
(Photo Source: Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India अब दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी, जो इस बार Pink Ball से खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट मैच एक बड़ी चुनौती होगा। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने नेट्स में Pink Ball से काफी अभ्यास किया है और एक वीडियो के जरिए इस गेंद को लेकर अपनी राय शेयर की है।
Pink Ball को लेकर क्या है Team India के गेंदबाजों की राय?
Team India के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें तेज गेंदबाजों ने Pink Ball को लेकर अपनी राय रखी है। इस दौरान Prasidh Krishna ने कहा कि- रेड बॉल के मुकाबले Pink Ball थोड़ी बड़ी है और ये गेंद Seam के कारण भारी है, इसे गेंद से लगातार मैं ज्यादा अभ्यास कर रहा हूं। वहीं मुकेश कुमार ने कहा कि पिंक बॉल की Seam जल्दी नहीं दिखती और गेंद Shine किधर से हो रहा है जल्दी पता नहीं चलेगा। तो आकाश दीप के अनुसार पिंक बॉल काफी Skit कर के आ रही है, गेंद में बाउंस ज्यादा है जिससे बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल है खेलना और ये गेंद काफी देर तक नई रहती है। यश दयाल ने कहा कि- पिंक बॉल ज्यादा स्विंग नहीं हो रही है, Seam पॉजिशिन सीधी रखनी पड़ रही है और अच्छी जगह पर रखेंगे तो गेंद अपने आप कांटा बदल लेगी।
Team India के गेंदबाजों की राय Pink Ball को लेकर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
PM’s XI v India के मैच में बारिश ने डाला खलल
दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को PM XI के खिलाफ 2 दिवसीय मैच खेलना है, वहीं आज इस मैच का पहला दिन था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं डाली गई और फैन्स को निराशा हाथ लगी है। वैसे हाल ही में टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के PM से भी मुलाकात की थी।
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कब और कहां होगा Pink Ball टेस्ट मैच?
*टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से शुरू होगा Pink Ball टेस्ट मैच।
*दोनों टीमों के बीच ये डे-नाइट टेस्ट मैच में Adelaide के मैदान पर खेला जाएगा।
*Pink Ball टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड अभी तक काफी शानदार रहा है।
*वहीं इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित और शुभमन गिल का खेलना लगभग पक्का है।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

