
Pat Cummins (Image credit Twitter – X)
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि कमिंस कम से कम दो ग्रुप मैच मिस करेंगे, क्योंकि वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।
कमिंस पिछले कुछ समय से कमर की गंभीर चोट, जिसे लम्बर बोन स्ट्रेस इंजरी कहा जाता है, से जूझ रहे हैं। यह चोट उन्हें 2025–26 की एशेज सीरीज से पहले लगी थी। इस चोट के कारण वे पांच में से चार टेस्ट नहीं खेल सके।
हालांकि, एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने शानदार वापसी की और छह विकेट लेकर सबको प्रभावित किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को बाकी एशेज मैचों से बाहर कर लिया, ताकि चोट और न बढ़े।
कमिंस की गैरमौजूदगी में मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया मैदान में उतरेगा
अब जब ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप अभियान भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है, तो चयनकर्ताओं ने कमिंस को शुरुआत में आराम देने का फैसला किया है। जॉर्ज बेली ने बताया कि कमिंस तीसरे या चौथे मैच के आसपास टीम से जुड़ सकते हैं। चयनकर्ता चाहते हैं कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने का पर्याप्त समय मिले, जिससे आगे चलकर चोट दोबारा न उभरे।
कमिंस सिर्फ वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। यह सीरीज 29 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप से पहले अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, ताकि वे बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
कमिंस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस जैसे बड़े नाम भी पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। चयन समिति का मानना है कि इन खिलाड़ियों को आराम देना जरूरी है, ताकि वे वर्ल्ड कप के लिए फ्रेश और फिट रहें।
पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। टीम में ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश रहेगी कि वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज जीतकर टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया जाए।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

