
Pat Cummins and Josh Hazlewood (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के प्रोवीजनल स्क्वाॅड में अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को शामिल किए जाने की संभावना है।
इसको लेकर टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि सेलेक्टर्स अनुभवी गेंदबाजों को टीम में रखने के इच्छुक हैं। कमिंस और हेजलवुड के अलावा ऑलराउंडर टिम डेविड पर सेलेक्शन पैनल करीब से नजर रख रहा है, क्योंकि वह जारी बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं।
गौरतलब है कि 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख 2 जनवरी है। इस तारीख तक सभी टीमों को अपने स्क्वाॅड की लिस्ट आईसीसी को सौंपनी है। हालांकि, आयोजन के नजदीक आने पर बदलाव की अनुमति है। मल्टीनेशन टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जिसके बाद ग्रुप बी में जिम्बाब्वे, ओमान और सहमेजबान श्रीलंका से मैच खेलेगी।
दूसरी ओर, पैट कमिंस की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। जारी एशेज सीरीज में वह सिर्फ तीसरा ही मैच खेलते हुए नजर आए थे। तो वहीं, वर्कलोड के चलते वह ना चौथे टेस्ट में खेले और अब 4 जनवरी से सिडनी में होने वाले पांचवें व आखिरी टेस्ट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड की प्रतिक्रिया
तो वहीं, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच मैकडोनाल्ड ने कहा- “मुझे लगता है कि पैट का स्कैन अगले चार हफ्तों में होगा, जिससे हमें विश्व कप के लिए उनकी स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाएगी। उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा, और तब हमें उनकी स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाएगी।”
मैकडॉनल्ड ने आगे कहा, “जोश गेंदबाजी करने के लिए वापस आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि संभावित समय सीमा के हिसाब से वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।”
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

