

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड को उम्मीद है कि अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस 2026 के टी20वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। पिछले हफ्ते एडिलेड ओवल में तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान कमिंस ने कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में सफल वापसी की थी। हालांकि, मैकडॉनल्ड ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक कमिंस की फिटनेस पर नजर रखी जाएगी, और इस बड़े इवेंट में उनके खेलने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
कमिंग्स ने चल रही एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मिस कर दिए थे क्योंकि वह अपनी पीठ की स्ट्रेस से जुड़ी चोट से उबर रहे थे। हालांकि, तीसरे टेस्ट में उन्होंने बिल्कुल भी अनफिट होने के संकेत नहीं दिए, क्योंकि वापसी पर उन्होंने दोनों पारियों में छह विकेट लिए और अपनी टीम को 82 रन से जीत दिलाई, जिससे मेजबान टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।
इंडिया टुडे के मुताबिक, मैकडॉनल्ड ने कहा, “वर्ल्ड कप का इंतजार है, वह उसमें होंगे या नहीं, मैं अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकता। अभी स्थिति साफ नहीं है। हमें उम्मीद है।”
सब कुछ ठीक से हुआ: एंड्रयू मैकडॉनल्ड
उन्होंने कहा, “वह ठीक हो गए हैं। वह बाकी सीरीज में नहीं खेलेंगे और यह बात हमने उनकी वापसी से काफी पहले डिस्कस कर ली थी।” मैकडॉनल्ड ने समझाया, “हम कुछ रिस्क ले रहे थे, और जो लोग इस रीबिल्ड को समझते हैं, उन्हें पता होगा कि इसमें क्या रिस्क शामिल है। हमने अब सीरीज जीत ली है और यही हमारा लक्ष्य था। इसलिए, उन्हें और रिस्क में डालना और उनके लॉन्ग-टर्म करियर को खतरे में डालना हम नहीं चाहते, और पैट भी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर तैयारी के दौरान उसे कोई भी दिक्कत होती, तो हम उसे तुरंत रोक देते। सब कुछ ठीक से हुआ, और इसका पूरा श्रेय उसे और मेडिकल टीम को जाता है।”
हेड कोच ने कहा, “एक और असेसमेंट होगा। मुझे लगता है कि किसी समय उसका स्कैन होगा और हम इस बारे में और जानकारी इकट्ठा करेंगे कि वर्ल्ड कप से पहले उसकी पीठ की हालत कैसी है। वह खेलेगा या नहीं, मैं अभी कुछ नहीं कह सकता।”
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?

