
WI vs NZ (Image Credit- Twitter X)
T20 World Cup 2024, WI vs NZ: जारी टी20 वर्ल्ड कप के मैच नंबर 26 में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ में जगह बनाने के नजरिए से कीवी टीम के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, तो वहीं वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
वेस्टइंडीज (WI)
जारी टी20 वर्ल्ड कप में सह-मेजबान वेस्टइंडीज के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने जीत हासिल की है। टीम इस वक्त ग्रुप सी में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 5 विकेट और युगांडा के खिलाफ 134 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। तो वहीं कुछ ऐसे ही प्रदर्शन को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहराना चाहेगी।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI:
ब्रेंडन किंग, जाॅनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), राॅस्टन चेज, राॅवमैन पाॅवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी।
न्यूजीलैंड (NZ)
दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम अपने पहले मैच में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं अब न्यूजीलैंड को यहां से सुपर 8 में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। देखने लायक बात होगी कि कैरेबियाई टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
फिन एलन, डेविड काॅन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैंपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्यूसन।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

