Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024, IND vs IRE: भारत बनाम आयरलैंड मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IND vs IRE (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच होने जा रहा है। ग्रुप ए में शामिल दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए देखते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत (IND)

जारी टी20 वर्ल्ड कप में यह भारतीय टीम का पहला मैच होने वाला है। इस हिसाब से टीम इंडिया मैनेजमेंट टीम में ज्यादा परिवर्तन ना करते हुए, आयरलैंड के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग इलेवन उतार सकती है। हालांकि, इससे पहले भारत ने प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 60 रनों से जीत हासिल की थी।

तो वहीं भारत अपनी इस जीत की लय को आयरलैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। टीम की बल्लेबाजी के जिम्मेदारी रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कंधो पर होगी। इसके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की धुरी होंगे।

मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड (IRE)

दूसरी ओर, आयरलैंड की बात की जाए तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। तो वहीं ऐसे ही प्रदर्शन को वह जारी टी20 वर्ल्ड कप में जारी रखना चाहेगी। आयरिश टीम का भी यह टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच है, तो इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर, जीत के साथ वे टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगे।

मैच के लिए आयरलैंड की संभावित प्लेइंग XI: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

Check Here:-  IND vs IRE Head to Head Records in T20I

আরো ताजा खबर

Asia Cup 2025: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी पर चलेगी तलवार! एशिया कप के बाद होंगे ये 2 बदलाव 

BCCI (Image Credit- Twitter X)एशिया कप 2025 के समाप्त होने के बाद, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मैन्स सेलेक्शन कमिटी में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। गौरतलब है...

SM Trends: 22 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा, साउथ जोन के नेशनल सेलेक्टर बन सकते हैं। इसको लेकर पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर...

AUS vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हराया, लुंगी एंगीडी ने गेंद से बरपाया कहर 

Australia vs South Africa, 2nd ODI (Image Credit- Twitter X)Australia vs South Africa, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला...

22 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. प्रज्ञान ओझा को बीसीसीआई पुरुष चयन पैनल में शामिल किए जाने की संभावना बीसीसीआई ने पुरुष और महिला चयन समितियों में पदों के लिए...