Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024: “पेट्रोल नहीं था…, टूर्नामेंट की पूरी रौनक खत्म…”- ICC पर बुरी तरह भड़के नवजोत सिंह सिद्धू

Navjot Singh Sidhu. (Photo Source: Twitter)

T20 World Cup 2024: फ्लोरिडा का मौसम पिछले कुछ दिनों से टीमों को परेशान करने का काम कर रही है। यहां खेले जाने वाले पिछले दो मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है, जिसमें अमेरिका vs आयरलैंड और भारत vs कनाडा का मैच शामिल है। दोनों ही मैच वेट आउटफील्ड के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच रद्द होने से ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

फ्लोरिडा के ग्राउंड में सुविधाओं की काफी ज्यादा कमी है, जिसके चलते इस वक्त आईसीसी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस मामले को लेकर आईसीसी को फटकार लगाई है। क्रिकेट कमेंटेटर का कहना है कि आईसीसी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मैचों के नतीजे मौसम की स्थिति के बजाय टीम के स्किल से निर्धारित होने चाहिए।

आईसीसी को सुधार करने की जरूरत है- नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो पर बात करते हुए कहा, ‘सुधार की बहुत गुंजाइश है। आईसीसी को मौसम को परिस्थितियों पर हावी नहीं होने देना चाहिए, यह टीमों की क्षमताओं पर आधारित होना चाहिए। कल, सुपर सॉपर बंद हो गया क्योंकि पेट्रोल नहीं था।’

सिद्धू ने क्रिकेट और बाकी दूसरे खेल के बीच असमानता पर बात करते हुए कहा कि दूसरे खेलों के दौरान पूरा स्टेडियम कवर्ड होता है, लेकिन ऐसा क्रिकेट में नहीं हो रहा है। ‘जब आप बास्केटबॉल या रग्बी खेलते हैं, तो स्टेडियम पूरी तरह से ढके होते हैं। यह पर्याप्त संसाधनों वाला एक महान देश है, पैसा भी बहुत है इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि टीमों की क्षमताओं का सही से आकलन हो।’

Rain the biggest pain in #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/EsyxlNEMgo

— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 15, 2024

तगड़ी टीम बारिश की वजह से पीछे हो रही- सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि, ‘कल आयरलैंड और अमेरिका का मैच था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया। नामिबिया और इंग्लैंड के मैच में भी बारिश हो रही है। इंग्लैंड पर भी खतरा मंडरा रहा है। यह सही नहीं है, तगड़ी टीमें अगर बारिश की वजह से पीछे रह गई तो टूर्नामेंट की रौनक ही खत्म हो जाएगी।’

पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ आज (16 जून) फ्लोरिडा में ही खेलना है। देखना होगा दो लगातार मैच रद्द होने के बाद आज यहां मैच हो पाना संभव है या नहीं।

আরো ताजा खबर

SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

Ishan kishan (Image credit Twitter – X) किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ...

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद...

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter – X) इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड...

18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान अपने...