
Greg Chappell and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने हाल में ही समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर, कोच राहुल द्रविड़ को शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर, कुल दूसरी बार टी20 वर्ल्ड खिताब को अपने नाम कर लिया था।
साथ ही टीम इंडिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर राहुल द्रविड़ को शानदार विदाई दी है, जिनका कार्यकाल हाल में ही हुए खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया है। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था। तो वहीं दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और टी20 वर्ल्ड 2022 के सेमीफाइनल तक का सफर और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की उपविजेता रही थी।
राहुल द्रविड़ को ग्रेग चैपल ने दी शुभकामनाएं
बता दें कि टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर को एक हाई नोट पर खत्म होने के बाद ग्रेग चैपल मिड-डे के हवाले से कहा- भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। मैं जीत का हिस्सा बनने के लिए राहुल द्रविड़ के लिए विशेष रूप से खुश हूं।
भारतीय क्रिकेट के प्रति उनका जुनून हमेशा देखने लायक रहा है, इसलिए इस जीत की योजना का अभिन्न हिस्सा होना उनके लिए विशेष रूप से संतोषजनक होगा। यह जीत उनके लिए टीम के साथ अपना कोचिंग टाइम खत्म करने का शानदार तरीका है।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में हुआ एक दौर का अंत
तो वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम में एक शानदार दौर का अंत हो गया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट करियर को विराम देने का फैसला किया है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

