
India Team (Pic Source-X)
गयाना में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली।
बता दें, भारत की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी और विराट कोहली 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और चार रन बनाकर आउट हो गए। 40 रन पर दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रनों की तूफानी पारी खेली।
इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों की जरूरत है
इंग्लैंड के स्पिनर्स ने इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की और भारतीय टीम के बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट झटका। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। जॉर्डन के अलावा जोफ्रा आर्चर, सैम करन और रीस टॉपले ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड को अगर भारत के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 172 रन बनाने होंगे। टीम के लिए यह स्कोर बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है और भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा है जो इंग्लिश बल्लेबाजों के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

