
(Image Credit- Twitter X)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच आईसीसी ने नई टी-20 रैंकिंग जारी की है। इसमें अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं हार्दिक पांड्या टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
39 साल के मोहम्मद नबी को दो स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने भी तीन स्थान की छलांग लगाई है और अब वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा चौथे और शाकिब अल हसन पांचवे स्थान पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन छठे और मोईन अली सातवें स्थान पर बरकरार है। हार्दिक पांड्या टॉप-10 में मौजूद हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है और वे 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक टॉप-10 में एकमात्र भारतीय हैं।
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी एक स्थान की छलांग लगाकर 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के एडन माक्ररम को स्थान लुड़ककर 10वें पर पहुंच गए हैं।
सूर्यकुमार यादव नंबर-1 पर बरकरार
T20I बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो सूर्यकुमार यादव नंबर-1 की कुर्सी पर बने हुए हैं। दूसरे पायदान पर इंग्लैंड के फिल साल्ट है, जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
T20I गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो आदिल रशीद शीर्ष पर काबिज हैं। टॉप-10 में भारत के दो गेंदबाज हैं। अक्षर पटेल को 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें स्थान पर काबिज है, जबकि रवि बिश्नोई 6 स्थान खिसककर 10वें स्थान पर आ गए हैं।
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर
BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें
IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

