
Team India (Pic Source-X)
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर रही। टीम ने अपने चार में से तीन मुकाबले जीते, जबकि कनाडा के खिलाफ चौथा मुकाबला गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया। भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ की थी। भारत ने इस मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था।
भारतीय बल्लेबाजों को भले ही न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिचों पर एक-एक रन के लिए तरसना पड़ा हो लेकिन इन विकेटों पर उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के लीग स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो गए और टीम सात अंक के साथ सुपर-8 में पहुंची है, जहां उसकी बड़ी टीमों से टक्कर होने वाली है। इस आर्टिकल हम आपको भारत के संभावित सुपर-8 के शेड्यूल के बारे में बताने जा रहे हैं।
Team India Super 8 Schedule टीम इंडिया का सुपर 8 शेड्यूल
लीग स्टेज में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ गुरुवार (20 जून) को सुपर-8 में भिड़ंत होगी। अफगानिस्तान की टीम भी लीग स्टेज में दमदार प्रदर्शन करके आ रही है। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी में थी। राशिद खान के नेतृत्व में अफगानिस्तान की टीम ने तीन मैच खेले हैं और सभी मैच जीतकर 6 अंक के साथ शीर्ष पर है। अफगानिस्तान अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला 18 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।
भारत का सुपर-8 में दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से हो सकता है। बांग्लादेश की टीम ग्रुप डी में हैं। ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि भारत का 22 जून को ग्रुप डी से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम से मुकाबला होना है, हालांकि बांग्लादेश और नीदरलैंड सुपर-8 में पहुंचने की रेस में बने हुए हैं।
भारतीय टीम सुपर-8 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, जोकि ग्रुप बी में टॉप पर था। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबले 16 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगा।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

