Skip to main content

ताजा खबर

SRH vs MI: कप्तान और बॉलिंग कोच के बीच अनबन, हार्दिक के आते ही कुर्सी से उठकर चले गए लसिथ मलिंगा, वीडियो हुआ वायरल

MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। पहले मैच में हार के बाद उसे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उसके दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को 31 रनों से हार मिली।

बता दें कि आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान बनाया। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से रिप्लेस किया और फ्रेंचाइजी की ओर से बताया गया कि भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके बाद से हार्दिक फैन्स के निशाने पर है और कई दफा हूटिंग का शिकार हो चुके हैं।

इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं। हाल ही में SRH बनाम MI मुकाबले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुंबई के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

इसी दौरान पांड्या वहां आते हैं और फिर मलिंगा उठकर वहां से ड्रेसिंग रूम की ओर चल पड़ते हैं। इसको देखते हुए कयास लगाए जाने लगे हैं कि पांड्या और बॉलिंग कोच के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

There is clearly tension visible in the Mumbai Indians team.. with divided camps of Hardik Pandya and Rohit Sharma.. pic.twitter.com/Wd5tf5ZEEZ

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 28, 2024

वहीं मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने हेनरिक क्लासेन (80*), अभिषेक शर्मा (63) और ट्रैविस हेड (62) के शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। इसके जवाब में MI की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। टीम की ओर से केवल तिलक वर्मा ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। यह मुंबई की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है।

আরো ताजा खबर

हार्दिक पांड्या का रोल क्या होगा? कौन सा खिलाड़ी साबित होगा X फैक्‍टर; PC में SKY ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Suryakumar Yadav (Photo Source: X) भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज शनिवार से शुरू होने वाली है। इस सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले...

जुलाई 27 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

INDW beat BANW 1) SA20 2025: आगामी सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Kane Williamson और Chris Woakes न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन...

SA20 2025: आगामी सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Kane Williamson और Chris Woakes

Kane Williamson and Chris Woakes (Image Credit- Twitter X) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स आगामी SA20 सीजन में...

Temba Bavuma: “ऐसा लग रहा है जैसे…” दक्षिण अफ्रीका की टीम और खिलाड़ियों पर क्यों भड़के टेम्बा बावुमा

South Africa’s Temba Bavuma. (Photo by OLI SCARFF/AFP/Getty Images) दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सिर्फ चार मैच खेले हैं। वहीं इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया और...