
Varun Chakravarthy (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए, तमिलनाडु का कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें कि आगामी घरेलू टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर से हो रही है। चक्रवर्ती जहां टीम की कप्तानी करेंगे, तो वहीं विकेटकीपर नारायण जगदीशन को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि चक्रवर्ती ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टी20 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी और तीन मैचों में पाँच विकेट लिए थे। यह किसी भी स्तर पर उनकी पहली कप्तानी है। चयनकर्ताओं ने उन्हें आर साई किशोर और एन जगदीशन की जगह चुना है, जिन्हें पहले से ही कप्तानी का अनुभव है।
टीम में भारत के बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और साथी तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह भी शामिल हैं। स्पिन विभाग में, साई किशोर और एम सिद्धार्थ अपने बाएँ हाथ के विविधतापूर्ण गेंदबाजों के साथ आक्रमण की अगुवाई करेंगे। तमिलनाडु का अब तक रणजी ट्रॉफी अभियान सामान्य रहा है और वह चार मैचों में दो हार और दो ड्रॉ के साथ अपने ग्रुप में छठे स्थान पर है।
तो वहीं, तमिलनाडु क्रिकेट टीम को एलीट ग्रुप डी में रखा गया है। इस ग्रुप में तमिलनाडु के अलावा राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक, त्रिपुरा, झारखंड व सौराष्ट जैसी टीमें मौजूद हैं। साथ ही तमिलनाडु अपने खिताबी अभियान की शुरुआत अहमदाबाद में राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।
सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2025-26 के लिए तमिलनाडु क्रिकेट टीम
वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), नारायण जगदीसन (उप-कप्तान व विकेटकीपर), तुषार रहेजा (विकेटकीपर), वीपी अमित सात्विक, शाहरुख खान, आंद्रे सिद्दार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, शिवम सिंह, आर साई किशोर, एम सिद्दार्थ, टी नटराजन, गुरजपनीत सिंह, ए एसाक्कीमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलंबरासन, एस रितिक ईश्वरन (विकेटकीपर)
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

