
Shivam Dube (Source X)
SL vs IND 2024, 1st ODI Stats Review: भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि यह लो स्कोरिंग मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ है। इसके साथ ही यह इस मैच में कुछ खास रिकाॅर्ड और स्टैट्स में भी बने हैं, जिसपर हम इस आर्टिकल के माध्यम से नजर डालने वाले हैं।
दूसरी ओर, मैच के बारे के बारे में आपको जानकारी दें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 231 रनों का टारगेट भारत के सामने जीत के लिए रखा। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 56 तो दुनिथ वेल्लालेग ने 67 रनों की पारी खेली।
लेकिन जब भारत श्रीलंका से मिले इस टारगेट को पीछा करने उतरी, तो उसने 47.5 ओवर में अपने सारे विकेट गंवा दिए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। मैन इन ब्लू की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (58) के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। एक समय लग रहा है था भारत मैच को अपने नाम कर लेगी, लेकिन मेजबान टीम ने बेहतरीन वापसी कर मैच को टाई कराया।
मैच में बने ये खास रिकाॅर्ड व स्टैट
10 – रोहित शर्मा दुनिया के 10वें और भारत के तीसरे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 15 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित से पहले महान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं।
1 – मुकाबले में एक छक्का लगाते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इयोन माॅर्गन को पीछे छोड़ दिया है। रोहित के नाम 234 छक्के तो माॅर्गन के नाम 233 छक्के हैं।
10 – बता दें कि जब यह मैच बराबरी या टाई पर खत्म हुआ तो यह भारतीय क्रिकेट टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10वां टाई मैच था। इसके साथ ही भारत सबसे ज्यादा टाई मैच खेलने के मामले में वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई है।
यहाँ देखे:- IND vs SL Dream11 Prediction
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

