
Steve Smith (Photo Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने उन सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जिन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को अब श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
स्टीव स्मिथ ने कहा कि टीम का वातावरण काफी अच्छे शेप में है और उन्हें से कोई मतलब नहीं है कि बाहरी लोग क्या बोल रहे हैं।
द सिडनी मार्निंग हेराल्ड पर बात करते हुए स्टीम स्मिथ ने कहा कि, ‘सभी लोग अपनी मर्जी के मालिक हैं। उन्हें जो कहना है वो कह सकती है। टीम का वातावरण काफी समय से अच्छा रहा है और लोगों को जो कहना है उन्हें कहने दिया जाए मुझे इससे कोई भी मतलब नहीं है।’
स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘पैट कमिंस अच्छे कप्तान रहे हैं और मैं भी उन्हीं की तरह अपना प्रदर्शन दुनिया के सामने रखना चाहूंगा। यह काफी अच्छा दौरा होने वाला है। मैं स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेल सकता हूं और उपमहाद्वीप में भी हम लोग योजना के तहत जीत सकते हैं। फिलहाल सभी खिलाड़ी काफी अच्छे वातावरण में है और मैं आने वाली चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 29 जनवरी से खेलना है। इस सीरीज के दोनों मैच गले में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उन्हें फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है।
स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला था। अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं?
“This article is sourced from CricTracker’s feed”
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

