
Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)
हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी को छोर दें तो सभी बल्लेबाजों ने हमें निराश किया था। सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना होगा और अब ऐसा लगता है कि कुछ प्लेयर्स ने गंभीर के इस स्टेटमेंट को काफी सीरियसली लिया है।
शुभमन गिल जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहे थे, उन्होंने अब रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला लिया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। अब टूर्नामेंट नें लगभग 2 साल के बाद शुभमन गिल की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था। जिसमें उनके बल्ले से 31, 28, 1, 20 और 13 रन निकले थे।
कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे Shubman
वहीं गिल के रणजी टूर्नामेंट में खेलने को लेकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया ” शुभमन गिल 23 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के रणजी मैच के लिए उपलब्ध हैं।” पंजाब की टीम फिलहाल रणजी टूर्नामेंट के ग्रुप सी में कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है, हालांकि दोनों ने इस सीजन में पहले सात मैचों में छह जीत दर्ज की हैं, हालांकि नेट रन रेट के आधार पर कर्नाटक पहले स्थान पर है।
वहीं अगर घरेलू क्रिकेट की बात करें तो शुभमन गिल ने पिछले साल सितंबर में दलीप ट्रॉफी खेली थी, लेकिन गिल ने आखिरी बार रणजी मैच साल 2022 में खेला था। वहां उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेला था। इस मैच में शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए थे। पंजाब की टीम को इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

