
Aiden Markaram & Kagiso Rabada (Photo Source: Getty Images)
T20 World Cup 2024: SA vs USA, Match-41: Turning Point of the Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 राउंड के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे।
इसके जवाब में अमेरिका लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई। आइए आपको बताते हैं कि यूएसए से कहा गलती हुई, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने इस मैच में बाजी मारी।
कगिसो रबाडा का स्पैल रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
कगिसो रबाडा ने अमेरिका को पावरप्ले के अंदर ही दो बड़े झटके दिए थे। रबाडा ने चौथे ओवर में स्टीवन टेलर (24) को आउट किया। फिर उन्होंने छठे ओवर में नीतिश कुमार (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। शुरुआती दो झटकों के बाद फिर 12 ओवरों के अंदर 76 के स्कोर पर अमेरिका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। मैच में ट्विस्ट फिर एंड्रीज गॉस और हरमीत सिंह की जोड़ी ने लाया था।
कगिसो रबाडा ने लेकिन फिर हरमीत सिंह को आउट कर अमेरिका की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया। रबाडा ने पारी के 19वें ओवर में हरमीत सिंह (38) को आउट किया। हरमीत और एंड्रीज गॉस के बीच छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई थी। कगिसो रबाडा ने अमेरिका के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी भी रही साउथ अफ्रीका की जीत का कारण
साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ग्रुप स्टेज के मैचों में कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आए थे। लेकिन अमेरिका के खिलाफ सुपर-8 राउंड के पहले मैच में डी कॉक ने कमाल की बल्लेबाजी की। डी कॉक ने 40 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के चलते ही अफ्रीकी टीम 194 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल हुई थी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

