Skip to main content

ताजा खबर

RR vs DC Shot of the match: रियान पराग के इस सिक्स को मिले 10 नंबर, क्या आपने देखा?

RR vs DC Shot of the match रियान पराग के इस सिक्स को मिले 10 नंबर क्या आपने देखा

Riyan Parag, IPL 2024 (Photo Source X)

RR vs DC Shot of the match: आईपीएल 2024 का नौवां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बाद रियान पराग के तूफानी अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर दिल्ली के खिलाफ 185 रन बनाए।

रियान पराग का यह सिक्स रहा शॉट ऑफ द मैच (RR vs DC Shot of the match)

रियान पराग ने 45 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। रियान पराग की आईपीएल में अब तक की यह सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्खिया को निशाना बनाया और 25 रन बटोरे।

रियान पराग ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर थर्ड मैन की तरफ चौका लगाया। उसके बाद उन्होंने फिर डीप मिड विकेट और लॉंग ऑन की तरफ जोरदार दूसरा चौका जड़ा। मैच का सबसे बेहतरीन सिक्स तीसरी गेंद पर आया उन्होंने शॉट को मारने के बाद इसका भरपूर आनंद लिया। उसके साथ ही शिमरोन हेटमायर की ओर इशारा किया कि जैसे उन्हें पता था कि क्या होने वाला है। पराग ने गेंद को बड़ी आराम से वाइड लॉंग ऑफ की तरफ मारा और रिएक्शन देते हुए जाहिर किया कि मैं शॉट इधर ही खेलने वाला था। यह सिक्स फैंस के द्वारा बेहद ही पसंद किया गया है और इसे शॉट ऑफ द मैच का टाइटल दिया गया। इस सिक्स के बाद रियान ने चौथे गेंद पर 4, पांचवें गेंद पर सिक्स और आखिरी गेंद पर 1 रन लिया।

देखें Shot of the match का वीडियो 

राजस्थान रॉयल्स ने की थी खराब शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। संजू सैमसन की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई। टीम को पहला झटका महज 9 रन के स्कोर पर लगा। यशस्वी जयसवाल सिर्फ पांच रन ही बना सके और पवेलियन लौट गए। राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 36 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। टीम को दूसरा झटका जोस बटलर के रूप में लगा जो सिर्फ 11 रन बना सके, जबकि संजू सैमसन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन। उन्होंने चौथे विकेट के लिए रियान पराग के साथ 54 रन की साझेदारी निभाई। अश्विन ने इस मैच में 19 गेंदों पर 29 रन बनाए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी 20 रनों की तेज पारी खेली, उन्होंने 12 गेंदों पर तीन चौके लगाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर, उन्होंने रियान पराग के साथ 43 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। इस मैच में हेटमायर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, रियान पराग की 84 रनों की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान का स्कोर 180 के पार चला गया।

আরো ताजा खबर

LSG vs RR: संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 71* रनों की कप्तानी पारी खेल जीता “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड

Sanju Samson (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024, LSG vs RR: Sanju Samson Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से...

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs RR, मैच-44 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

Jasprit Bumrah, Rishabh Pant & KL Rahul (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में 27 अप्रैल के दिन दो शानदार मुकाबले खेले गए। पहले मैच...

IPL 2024: संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की साझेदारी रही LSG vs RR मैच का टर्निंग प्वाइंट

LSG vs RR (Pic Source-X)आज यानी 27 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से...

IPL 2024 Latest Points Table: LSG vs RR, मैच-44 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

Sanju Samson & Dhruv Jurel (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Latest Points Table: आईपीएल 2024 में आज (27 अप्रैल) दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच...