Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की साझेदारी रही LSG vs RR मैच का टर्निंग प्वाइंट

LSG vs RR (Pic Source-X)

आज यानी 27 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज राजस्थान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे।

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 48 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। केएल राहुल के अलावा दीपक हुड्डा ने 50 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक समय 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 78 रन था। हालांकि, इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 122* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जो मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को उन्हीं के घर में हराया

राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52* रन बनाए। लखनऊ की ओर से यश ठाकुर, अमित मिश्रा और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने लगभग इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है, तो उन्हें यहां से अपने सभी मैच में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है।

আরো ताजा खबर

बीच IPL रियान पराग ने दिया RR टीम को धोखा, सोशल मीडिया पर किया RCB को सपोर्ट

Riyan Parag And Virat (Image Credit- Instagram)IPL 2024 में रियान पराग और उनकी टीम यानी की राजस्थान रॉयल्स गजब की लय में हैं, जिसे देख फैन्स में खुशी की लहर...

BCCI को सीनियर मैन्स टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश, द्रविड़ फिर से कर सकते हैं आवेदन

Rahul Dravid and Jay Shah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत ही जल्द भारतीय क्रिकेट टीम की लीडरशिप में एक बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। बता...

KKR vs MI Weather & Pitch Report: कोलकाता में 11 मई को होगी बारिश? बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी? जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

Covers are off the pitch at the Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)KKR vs MI Weather & Pitch Report, Match 60- 11 May: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई...

IPL 2024: KKR vs MI: जाने मैच 60 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X) जारी IPL 2024 के मैच नंबर 60 में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पांच बार...