Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: KKR vs MI: जाने मैच 60 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024 KKR vs MI जाने मैच 60 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)

जारी IPL 2024 के मैच नंबर 60 में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि, कोलकाता अगर ये मैच जीतने में कामयाब रहती है तो निश्चित तौर पर प्लेऑफ में अपनी जगह निश्चित कर लेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

जारी आईपीएल सीजन में केकेआर के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने एक चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन किया है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। केकेआर ने खेले गए 11 मैचों में से 8 मैच में जीत हासिल की है, तो वहीं सिर्फ 3 मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। अपने होम ग्राउंड पर केकेआर का पलड़ा मुंबई के खिलाफ थोड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि केकेआर ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में एक आसान जीत हासिल की है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगरिष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकुल राॅय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

मुंबई इंडियंस (MI)

दूसरी ओर, मुंबई के जारी सीजन में प्रदर्शन के बारे में बात करें तो वह सबसे पहले आईपीएल सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली टीम बनी है। मुंबई ने जारी सीजन में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से वह मात्र 4 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं जब मुंबई केकेआर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो वह पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के मूमेंटम को जारी रखना चाहेगी।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।

इम्पैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।

আরো ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024: जबरदस्त मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को अपने घर में दी करारी शिकस्त

Westindies Team (Pic Source-X)गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया। इस...

टी20 वर्ल्ड कप 2024: सेसे बाउ ने रचा इतिहास, यह शानदार उपलब्धि को अपने नाम करने वाले बने दूसरे पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज

Sese Bau (Pic Source-X)इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में पापुआ न्यू...

IND vs PAK: महामुकाबले से पहले बाबर आजम ने खोला बड़ा राज, टीम इंडिया को दी चेतावनी!

India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और सभी को भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जो 9 जून को न्यूयॉर्क...

मैं भारतीय टीम को कोच जरूर करना चाहूंगा: गौतम गंभीर

Gautam Gambhirपूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के कोचिंग के पद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गौतम गंभीर के मुताबिक अगर उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग की अहम...