
Rohit Sharma And Anil Chaudhary (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma भी समय-समय पर गेंदबाजी करते हुए नजर आ जाते हैं, वहीं कोच गंभीर के आने के बाद अब तो हिटमैन से लेकर विराट आपको कई बार गेंद से खेल करते हुए दिख सकते हैं। इस बीच अंपायर अनिल चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रोहित की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है।
गेंदबाजी में कैसा रिकॉर्ड है Rohit Sharma का?
बल्लेबाजी में Rohit Sharma के नाम कई रिकॉर्ड हैं, तो कभी-कभी ये खिलाड़ी गेंदबाजी भी कर लेता है। जहां रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 2 विकेट लिए हैं, तो वनडे क्रिकेट में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं और 1 विकेट टी20 इंटरनेशनल में हिटमैन के नाम है। साथ ही IPL में रोहित अपने नाम हैट्रिक कर चुके हैं और 15 विकेट भी उन्होंने इस लीग में लिए थे।
अंपायर अनिल चौधरी ने Rohit Sharma को बताया बेस्ट गेंदबाज
*अंपायर अनिल चौधरी ने इंटरव्यू में Rohit Sharma की गेंदबाजी को लेकर दिया था बयान।
*अनिल चौधरी ने कहा कि-रोहित शर्मा काफी ज्यादा कमाल की ऑफ स्पिन डालते हैं।
*मुझे रोहित की IPL हैट्रिक का नहीं पता, लेकिन वो बराबर अच्छी गेंदबाजी करते हैं-अनिल।
*टेस्ट मैच में रोहित ने मेरे End से गेंदबाजी की है, रोहित एक Proper गेंदबाज हैं- अनिल।
Rohit Sharma को लेकर अंपायर अनिल चौधरी का बयान
Umpire Anil Chaudhary says “Rohit Sharma was very good off-spin bowler.I saw him bowling from my side in a Test match; he was a proper bowler, but it’s all about destiny” pic.twitter.com/gK8gD0Zth1
— ` (@cutxpull45) August 24, 2024
धवन के लिए कप्तान रोहित ने शेयर की अपने मन की बात
विराट के बाद अब कप्तान Rohit ने भी शिखर धवन के खास पोस्ट शेयर किया है, ये पोस्ट शिखर के संन्यास लेने के बाद सामने आया है। इस पोस्ट में रोहित ने गब्बर के साथ अपनी जूनियर से लेकर सीनियर क्रिकेट की तस्वीरें शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- रूम शेयर करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक, आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान कर दिया। साथ ही कैप्शन के आखिरी में रोहित ने शिखर को THE ULTIMATE JATT नाम दिया है।
हिटमैन का ये पोस्ट हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

