
Jadeja And Jay Shah (Image Credit- Instagram)
Ravindra Jadeja का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गया है, जो टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। विराट और रोहित के बाद जडेजा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, इस बीच अब ऑलराउंडर का सोशल मीडिया पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए थे Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जडेजा गेंद और बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए थे। लेकिन उसके बाद भी कप्तान रोहित ने उनको हर एक मैच में मौका दिया था, दूसरी ओर फैन्स के अनुसार टी20 इंटरनेशल से जडेजा ने संन्यास लेकर एक दम सही काम किया है। साथ ही टीम इंडिय के फैन्स बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास से काफी ज्यादा दुखी हैं।
Ravindra Jadeja ने जय शाह को खास नाम दिया है
*Ravindra Jadeja ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 खास तस्वीरें शेयर की है।
*तस्वीरों में जडेजा और BCCI सचिव जय शाह वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर खड़े हैं।
*वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में जडेजा ने जय शाह के लिए लिखा- द बॉस।
*लेकिन तस्वीरों को लेकर फैन्स ने इस ऑलराउंडर को Troll कर दिया।
आप भी देख लो Ravindra Jadeja का ये सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
एक और पोस्ट शेयर किया है इस ऑलराउंडर ने
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
हार्दिक पांड्या को मिल रहा है अब प्यार
दूसरी ओर IPL के दौरान जो फैन्स हार्दिक पांड्या को जमकर गालियां दे रहे थे, वो ही फैन्स अब इस खिलाड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं। साथ ही हार्दिक ने भी खुद बोला था कि उनके लिए पिछले 6 महीने काफी मुश्किल भरे रहे थे, लेकिन उन्होंने इस दौरान किसी बात का जवाब नहीं दिया। दूसरी ओर वानखेड़े स्टेडियम भी हार्दिक के नाम से गूंज उठा था, वो नजारा भी देखने लायक था। साथ ही अब रोहित के बाद हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान होंगे, जिसका ऐलान कभी भी हो सकता है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

