
Ranji Trophy 2024-25 Karnataka Squad (Image Credit- Twitter X)
Ranji Trophy 2024-25 Karnataka Squad: आज 27 जनवरी, सोमवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी मैच के लिए कर्नाटक टीम की घोषणा कर दी है।
बता दें कि टीम की कमान मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है, जिनकी कप्तानी में हाल में ही कर्नाटक ने विजय हजारे टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। साथ ही इस मैच के लिए कर्नाटक रणजी टीम में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी जगह मिली है।
काफी लंबे समय बाद राहुल कर्नाटक के लिए कोई रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। पांच सालों में यह पहली पारी होगा जब राहुल रणजी ट्राॅफी का कोई मैच खेलने वाले हैं। तो वहीं यह मैच कर्नाटक के लिए आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि 30 जनवरी से उसका सामना टेबल टाॅपर हरियाणा से होने वाला है।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज के खत्म होने के बाद, राहुल को कोहनी की समस्या हो गई थी। फिलहाल, वह रिहैब कर रहे हैं और उनके हरियाणा के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले फिट होने की संभावना है। साथ ही बता दें कि अनुभवी ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
साथ ही टीम में विदवत कावेरप्पा की वापसी हो गई है, जिससे टीम का पेस अटैक थोड़ा और मजबूत हो गया है। तो वहीं, अगर कर्नाटक को रणजी ट्राॅफी के अगले चरण में जाना है, तो इस मैच में बोनस अंक के साथ जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद ही कर्नाटक रणजी ट्राॅफी के अगले राउंड में प्रवेश कर सकती है।
30 जनवरी से होने वाले मैच के लिए कर्नाटक की रणजी टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस गोपाल (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), नवोन्वेषी मनोहर, होली राज, प्रसिद्ध कृष्णा, विद्वत कावेरप्पा, वासुकी कूप, अभिलाष डेवलपर, यशोवर्धन प्रांताप, निकिन जोस, सुजय सातेरी (विकेटकीपर) और मोहसिन खान।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

