
Ranji Trophy 2024-25 Karnataka Squad (Image Credit- Twitter X)
Ranji Trophy 2024-25 Karnataka Squad: आज 27 जनवरी, सोमवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी मैच के लिए कर्नाटक टीम की घोषणा कर दी है।
बता दें कि टीम की कमान मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है, जिनकी कप्तानी में हाल में ही कर्नाटक ने विजय हजारे टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। साथ ही इस मैच के लिए कर्नाटक रणजी टीम में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी जगह मिली है।
काफी लंबे समय बाद राहुल कर्नाटक के लिए कोई रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। पांच सालों में यह पहली पारी होगा जब राहुल रणजी ट्राॅफी का कोई मैच खेलने वाले हैं। तो वहीं यह मैच कर्नाटक के लिए आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि 30 जनवरी से उसका सामना टेबल टाॅपर हरियाणा से होने वाला है।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज के खत्म होने के बाद, राहुल को कोहनी की समस्या हो गई थी। फिलहाल, वह रिहैब कर रहे हैं और उनके हरियाणा के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले फिट होने की संभावना है। साथ ही बता दें कि अनुभवी ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
साथ ही टीम में विदवत कावेरप्पा की वापसी हो गई है, जिससे टीम का पेस अटैक थोड़ा और मजबूत हो गया है। तो वहीं, अगर कर्नाटक को रणजी ट्राॅफी के अगले चरण में जाना है, तो इस मैच में बोनस अंक के साथ जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद ही कर्नाटक रणजी ट्राॅफी के अगले राउंड में प्रवेश कर सकती है।
30 जनवरी से होने वाले मैच के लिए कर्नाटक की रणजी टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस गोपाल (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), नवोन्वेषी मनोहर, होली राज, प्रसिद्ध कृष्णा, विद्वत कावेरप्पा, वासुकी कूप, अभिलाष डेवलपर, यशोवर्धन प्रांताप, निकिन जोस, सुजय सातेरी (विकेटकीपर) और मोहसिन खान।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

