
Wridhiman Saha (Photo Source: X/Twitter)
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल की टीम दूसरा मुकाबला 18 अक्टूबर से बिहार के खिलाफ बंगाल क्रिकेट अकैडमी, कल्याणी में खेलने वाली है। टीम ने पहला मुकाबला यूपी के खिलाफ था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ लेकिन टीम 3 अंक अर्जित कर पाने में कामयाब रही, जिसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है।
इस बीच, बिहार के खिलाफ आगामी मैच से पहले बंगाल की टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का दूसरे मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि वह पीठ की ऐंठन से जूझ रहे हैं।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने दी जानकारी
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बुधवार, 16 अक्टूबर को टेलीग्राफ को बताया,
रिद्धिमान साहा की पीठ में थोड़ी ऐंठन है। वह यूपी के खिलाफ मुकाबले के आखिरी दिन भी मैदान पर नहीं उतरे थे। अगर वह मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो, एविलिन घोष या शुभम डे उनकी जगह लेंगे।
रिद्धिमान साहा अगर पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाते हैं तो एविलिन घोष प्लेइंग 11 में उन्हें रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं और बंगाल के लिए अपना डेब्यू भी कर सकते हैं।
रितिक चटर्जी भी हो सकते हैं बाहर
उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में स्पिनर रितिक चटर्जी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 25 ओवर में 105 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया था। हालांकि, उनकी गेंदबाजी में एक-दो कैच भी छूटे थे। बिहार के खिलाफ मैच में चटर्जी की जगह प्रदीप्त प्रमाणिक या आमिर गनी को मौका मिल सकता है।
बंगाल बनाम बिहार मैच में बारिश का साया
बंगाल और बिहार के बीच कल्याणी में होने वाले मुकाबले के पहले कुछ दिनों में बारिश का अनुमान है। बंगाल का लक्ष्य इस मैच से पूरे अंक हासिल करना है, क्योंकि बिहार कम से कम पेपर पर एलिट ग्रुप-सी में सबसे मजबूत टीम नहीं है। वहीं, बिहार को पिछले मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ एक इनिंग और 43 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान
SMAT 2025: आईपीएल ऑक्शन से 2 दिन पहले सरफराज खान ने जड़ दिए 25 गेंदों में 64 रन, मुंबई ने रचा इतिहास!
WPL के कम्पटीशन में महिला फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट को लाॅन्च करने की तैयारी में पीसीबी, पढ़ें ये खबर
SMAT 2025: 200+ स्ट्राइक रेट से शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने मजबूत किया टी20आई ओपनर का दावा

