
Venkatesh Iyer (Image Credit- Twitter X)
Ranji Trophy 2024-25: घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी का तीसरा सीजन आज 23 जनवरी, गुरूवार से शुरू हो चुका है। तो वहीं एलीट ग्रुप सी में मध्यप्रदेश बनाम केरल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए हैं।
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में वेंकटेश 49 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन वह तीन गेंद खेले ही थे कि उनका टखना मुड़ गया।
खिलाड़ी की यह चोट काफी गंभीर लग रही है, क्योंकि इसके बाद वह र्द से कराहते हुए लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। वेंकटेश को स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाया गया। साथ ही इसकी वजह से वह मैदान पर दोबारा बल्लेबाजी भी नहीं उतरे और उन्हें रिटायर हर्ट होकर, बाहर जाना पड़ा। मैच में उन्होंने 42 रनों की पारी खेली।
prayer circle:
🕯 🕯
🕯 🕯
Speedy Recovery
🕯 for Venkatesh 🕯
Iyer
🕯 🕯
🕯 🕯 pic.twitter.com/pWSjj7VSBi— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) January 23, 2025
MP 160 रनों पर सिमटी
तिरुवनंतपुरम में जारी इस मैच के बारे में आपको बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मध्यप्रदेश (MP) महज 160 रनों पर पहली पारी में ऑलआउट हो गई है। केरल की ओर से पहली पारी में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। एमपी के लिए पहली पारी में कप्तान शुभम शर्मा ने 54 और वेंकटेश अय्यर ने 42 रन बनाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, केरल की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो MD Nidheesh ने शानदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए। तो वहीं Nedumankuzhy Basil और आदित्य सरवटे को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा जलज सक्सेना को 1 विकेट मिला।
खबर लिखे जाने तक केरल ने 10 ओवर बाद बिना कोई विकेट गंवाए 20 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अक्षय चंद्रन 11* और रोहन कन्नुमल 8* रन बनाकर मौजूद हैं।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

