
Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की फाॅर्म पिछले कुछ से उनका साथ नहीं दे रही है। तो वहीं, अब कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में जारी दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला है।
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए बाबर आजम से फैंस को काफी उम्मीद थी कि वह दूसरी पारी में जोरदार वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरी पारी में बाबर 67 गेंदों में दो चौके लगाकर सिर्फ 31 रन बनाकर, केविन सिनक्लेयर के खिलाफ एलिक एथानेज को कैच थमा बैठे। बाबर का विकेट उस समय गिरा, जब टीम को मैच में जीत के लिए उनकी सख्त जरूरत थी।
बाबर ने 61 पारी पहले टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार शतक लगाया था। उसके बाद से अभी तक क्रिकेट फैंस को बाबर आजम के बल्ले से खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में शतक देखने को नहीं मिला है। बाबर का फाॅर्म में ना होना, चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से पहले पाकिस्तानी टीम की परेशानी बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।
It’s been more than 60 innings since Babar Azam scored his international century 😳
📸: PCB pic.twitter.com/cyQwMFeuyf
— CricTracker (@Cricketracker) January 26, 2025
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दूसरे टेस्ट मैच का हाल
दूसरी ओर, मुल्तान में खेले जा रहे जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बारे में आपको बताएं तो वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य रखा है। तो वहीं, खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 24 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद चार विकेट के नुकसान पर कुल 76 रन बना लिए हैं।
क्रीज पर इस समय कशिफ अली 1* और सऊद शकील 13* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान को अभी भी जीत के लिए 178 रनों की जरूरत है। पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद 2, मुहम्मद हुरैरा 2, बाबर आजम 31 और कामरान गुलाम 19 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
तो वहीं वेस्टइंडीज के लिए अभी तक गेंदबाजी में केलिन सिनक्लेयर को 2 और गुडाकेश मोटी व जोमेल वारिकन को 1-1 सफलता मिली है। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

