
मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 163 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम 154 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद, वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी के स्कोर 244 रन और पहली पारी के आधार पर 9 रन की बढ़त की मदद से जीत के लिए 254 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम तीसरे दिन के पहले सत्र में ही 133 रन पर सिमट गई।
PAK vs WI: वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन दर्ज की आसान जीत
तीसरे दिन के खेल की बात करें तो पाकिस्तान ने 76/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दिन का खेल शुरू होते ही टीम को पांचवां झटका, लगा जब सऊद शकील चलते बने। शकील ने 30 गेंदों में 13 रन बनाए। अगले ओवर में काशिफ अली (1 रन) भी आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
इन दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन इनके आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया। सलमान ने 15 रन बनाए, वहीं रिजवान ने 25 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी को ऑलआउट होने में ज्यादा समय नहीं लगा और 44 ओवर में पूरी पाक टीम पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से पारी में जोमेल वारिकन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।
दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करते ही पाकिस्तानी सरजमीं पर घरेलू टीम को 34 साल से ना हरा पाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में अपनी आखिरी टेस्ट जीत 25 नवंबर, 1990 को हासिल की थी। इसके बाद से विंडीज टीम को हार मिली थी या मैच ड्रॉ रहा था। अब उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

