
PAK vs NZ (Photo Source: Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने 78 रनों से जीत दर्ज की। ग्लेन फिलिप्स के शतक के बदौलत न्यूजलैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 331 का टारगेट रखा, जिसके जवाब में पाक टीम फखर जमां की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान टीम 47.5 ओवर में 252 रनों पर ढेर हो गई।
PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर विल यंग सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रचिन रविंद्र भी 39 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पूर्व कप्तान विलियमसन 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मिचेल के बल्ले से 81 रन निकले।
इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने शानदार पारी खेली। गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई, खासकर शाहीन शाह अफरीदी की। फिलिप्स ने भले ही अपनी पारी की शुरुआत धीमी तरीके से की थी, लेकिन अंत में उन्होंने 74 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद, 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक विकेट शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
PAK vs NZ: फखर जमान ने खेली शानदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। 52 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा था। वहीं, 102 के स्कोर पर कामरान गुलाम के रूप में टीम ने अपना दूसरा विकेट खोया। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने निरंतर अंतराल पर अपने विकेट खोए। फखर जमान एक छोर पर डटे रहे, लेकिन कोई उनका साथ नहीं निभा पा रहा था।
बाबर आजम (10) और मोहम्मद रिजवान (3) जैसे सीनियर प्लेयर्स भी फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि पूरी पाकिस्तानी टीम 48वें ओवर में 252 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 78 रन से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही। हेनरी और सैंटनर के खाते में 3-3 विकेट आए।
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे
पृथ्वी शॉ ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड होने पर कहा ‘इट्स ओके’, फिर DC ने 75 लाख में खरीदा

