
Joe Root (Pic Source-X)
इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन स्पिनर साजिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को आउट किया। जो रूट तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
बता दें कि, जो रूट का प्रदर्शन अभी तक इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों के ऊपर लगातार दबाव बनाया हुआ है। हालांकि इस समय खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अनुभवी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए।
साजिद खान की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को कई महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में साजिद खान ने कुल 9 विकेट झटके थे और पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिलहाल इस समय खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में साजिद खान की गेंद को जो रूट बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए।
यह रही वीडियो:
— ViratKingdom (@kingdom_virat1) October 24, 2024
बता दें कि, इंग्लैंड ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की थी। बेन डकेट ने 52 रन बनाए जबकि Zak Crawley ने 29 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा। जो रूट के अलावा ओली पोप ने सिर्फ तीन रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक भी पांच रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
कप्तान बेन स्टोक्स भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें यहां से एक महत्वपूर्ण साझेदारी करनी होगी। इस समय तीन मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब देखना यह है कि इस अंतिम टेस्ट को कौनसी टीम अपने नाम करती है?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

