
Pakistan Cricket Team (Photo Source: X)
मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हराया। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने ही घर में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।
इस हार के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एकमात्र टीम है जिन्होंने अभी तक अपने घर में 2022 से एक टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं की है। 2022 से अभी तक पाकिस्तान ने अपने घर में 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें से सभी में उन्हें या तो हार का सामना करना पड़ा है या मेजबान का मैच विरोधी टीम के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
बता दें कि, 2022 के बाद पाकिस्तान ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी। शुरुआती दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे जबकि तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज को क्लीनस्वीप किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 2-0 से हराया।
अब इंग्लैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान टीम को तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से तमाम पूर्व खिलाड़ी नाखुश है।
PAKISTAN IS THE ONLY TEAM NOT TO WIN A SINGLE TEST AT HOME IN WTC SINCE 2022. 😳 pic.twitter.com/L1BZnUj5Sm
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2024
इंग्लैंड ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट को किया अपने नाम
पहले टेस्ट की बात की जाए तो मेजबान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 556 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान शान मसूद ने 151 रनों की पारी खेली थी जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 102 रन बनाए थे। सलमान आगा ने 104* रनों का योगदान दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 7 विकेट पर 823 रन पर घोषित कर दिया था। टीम की ओर से हैरी ब्रूक ने 317 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी जबकि जो रूट ने भी उनका साथ बेहतरीन तरीके से दिया था और 262 रन बनाए थे।
Zak Crawley ने 78 रनों की पारी खेली थी जबकि जेमी स्मिथ ने 31 रनों का योगदान दिया था। जवाब में बल्लेबाजी पिच पर पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 220 रन पर ऑलआउट हो गई। सलमान आगा ने 63 रन बनाए जबकि आमेर जमाल ने 55 रनों का योगदान दिया। 3 मैच की टी20 सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

