
PAK vs AUS 2026 (Image credit Twitter – X)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम करेगा। यह सीरीज आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले दोनों टीमों के लिए अहम तैयारी का मौका मानी जा रही है।
PCB के अनुसार, टी20I सीरीज की शुरुआत 29 जनवरी से होगी, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 31 जनवरी और 1 फरवरी को खेला जाएगा। तीनों मैच लाहौर में ही आयोजित होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 जनवरी को लाहौर पहुंचेगी, जहां वह सीरीज से पहले अभ्यास सत्रों में हिस्सा लेगी।
यह सीरीज भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से कुछ ही दिन पहले समाप्त होगी। ऐसे में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। पाकिस्तान को ग्रुप A में जगह मिली है, जबकि 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप B में शामिल है। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें अपने संयोजन को अंतिम रूप देने और खिलाड़ियों की फॉर्म परखने की कोशिश करेंगी।
ऑस्ट्रेलिया का यह मार्च 2022 के बाद पाकिस्तान का तीसरा दौरा होगा। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, एक वनडे सीरीज और एक टी20I मैच खेला था।
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी पाकिस्तान आया था, जहां उसने तीन मुकाबले खेले थे। गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी20I मैच 5 अप्रैल 2022 को खेला था, जिसमें उसने पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में तीन विकेट से हराया था।
PCB के मुख्य संचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि गद्दाफी स्टेडियम अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जाना-पहचाना मैदान बन चुका है, जहां 2022 से अब तक एक टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20I खेला जा चुका है।
सुमैर ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह सीरीज पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए साल की शानदार शुरुआत होगी। मैं फैंस से अपील करता हूं कि वे मैदान में आकर दोनों टीमों का समर्थन करें, क्योंकि यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले की आखिरी तैयारियों का अहम हिस्सा है।’
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया 2026 टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल
| मैच | तारीख | कार्यक्रम का स्थान | समय (आईएसटी) |
| पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच | 29 जनवरी | गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर | 6:30 PM |
| दूसरा टी20 मैच | 31 जनवरी | गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर | 6:30 PM |
| तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच | 01 फरवरी | गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर | 6:30 PM |
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

