
Ben Stokes (Photo Source: Getty Images)
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कप्तान बेन स्टोक्स मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 33 वर्षीय स्टोक्स, जिन्हें अगस्त की शुरुआत से ही इस सीरीज से दरकिनार कर दिया गया था, वो अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं। स्टोक्स को द हंड्रेड टूर्नामेंट में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी।
स्टोक्स की गैरमौजूदगी में अब ओली पोप इंग्लैंड की कमान संभाल सकते हैं। पोप ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी इंग्लैंड के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में ही तब इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। स्टोक्स इसी चोट के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
अपनी फिटनेस को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहते हैं बेन स्टोक्स
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक स्टोक्स कोई भी जोखिम लेने के लिए इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि इंग्लैंड को इस साल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। उनकी निगाहें अब दूसरे टेस्ट में खेलने पर होंगी, जो 15 अक्टूबर से शुरू होगा। बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में क्रिस वोक्स अपना 2016 के बाद एशिया में अपना पहला टेस्ट खेलते हुए दिखेंगे। साथ ही साथ ब्राइडन कार्स का भी डेब्यू तय है।
स्टोक्स ने इंग्लैंड के ट्रेनिंग सेशन में मेहनत की। उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी की और स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ के थ्रोडाउन का सामना किया। फिलहाल वह अपनी रिकवरी के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 105 टेस्ट मैचों में कुल 6508 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 208 विकेट हासिल किए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

