
NZ vs WI T20I (image via getty)
वेस्टइंडीज के न्यूजीलैंड दौरे का आगाज़ एक रोमांचक टी-20आई मैच से हुआ, जहाँ टॉस जीतकर मेज़बान टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पाँच मैचों की श्रृंखला का पहला टी-20आई मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया, जहाँ दोनों ही टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए एक कड़ा मुकाबला खेला।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान शाइ होप के अर्धशतक तथा रोस्टन चेस और रोवमैन पॉवेल के योगदान से 164 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड के लिए जेकब डफी और ज़ैकरी फ़ॉल्क्स ने सर्वाधिक दो-दो विकेट झटके, तो वहीं काइल जैमीसन और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट अर्जित किया।
इस अत्यंत दिलचस्प श्रृंखला के पहले मैच में ही कप्तान शाइ होप की दमदार 39 गेंदों पर 53 रनों की नियंत्रित पारी के बदौलत टीम 164 रन बनाने में सफल रही। दूसरी पारी की शुरुआत टिम रॉबिन्सन और डेवोन कॉनवे ने की, जो 27 और 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज़ अपनी पूरी लय में नज़र नहीं आए, जिसके कारण उन्हें अंत के ओवरों में तेज़ी से रन बनाने की आवश्यकता थी।
मिचेल सेंटनर ने कप्तानी पारी खेली
बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट हो जाने के बावजूद मिचेल सेंटनर ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 55 रनों की नाबाद पारी खेली। सेंटनर ने अपनी आखिरी नौ गेंदों में से आठ गेंदों पर बाउंड्री अर्जित की और टीम को मैच में बनाए रखा, परन्तु अंत में वे 7 रन पीछे रह गए और मुकाबला हार गए।
वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज़ जेडन सील्स और फिरकी गेंदबाज़ रोस्टन चेस ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेटें लीं और अपनी टीम को इस कड़े मुकाबले में बनाए रखा और अंततः मैच को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे। ऑलराउंडर रोस्टन चेस ने बल्ले के साथ भी 28 रन बनाए और अहम विकेट झटके। उनकी इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ पुरस्कार से नवाज़ा गया।
आने वाले मैच से सम्बंधित जानकारियाँ
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20ई श्रृंखला रोमांचक मोड़ पर है। दूसरा टी20आई 6 नवंबर को ऑकलैंड में होगा। इसके बाद, मुकाबले 9 और 10 नवंबर को नेल्सन में तथा अंतिम टी20 13 नवंबर को डुनेडिन में होंगे। एक तरफ वेस्टइंडीज श्रृंखला में अपनी बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश करेगी, तो वहीं न्यूजीलैंड आने वाले मुकाबलों में वापसी करने की अवश्य कोशिश करेगी।
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला

