
New Zealand vs England, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज 14 दिसंबर, शनिवार से सेडन पार्क हैमिल्टन में शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर मेजबान टीम के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुकाबले में कीवी टीम को सलामी बल्लेबाज टाॅम लाथम (63) और विल यंग (42) ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि, इस मैच में एक बार फिर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
न्यूजीलैंड की पारी का 59वां ओवर इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पाॅट्स करने आए, और इस ओवर की आखिरी गेंद को केन डिफेंस करना चाहते थे, और उन्होंने की भी। लेकिन गेंद जमीन से लगने के बाद स्टंप की ओर चली गई और वह बेहद ही अलग तरीके से 44 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए।
देखें किस तरह हुए केन विलियमसन आउट
UNLUCKY KANE WILLIAMSON!#NZvENG #KaneWilliamson pic.twitter.com/1yuKrON9ye
— CricketInfo (@cricketinfo2024) December 14, 2024
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच, पहले दिन के खेल का हाल
दूसरी ओर, मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, दिन का खेल खत्म होने तक 82 ओवर बाद 9 विकेट के नुकसान पर कुल 315 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर 50* और तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्क मौजूद हैं।
इससे पहले कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज टाॅम लाथम (63) और विल यंग (42) ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद मध्यक्रम में केन विलियमसन ने 44 रनों की पारी खेली, तो रचिन रविंद्र (18), डेरिल मिचेल (14) और टाॅम ब्लंडेल (21) ने निराश किया।
तो वहीं खेल के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो तेज गेंदबाज मैथ्यू पाॅट्स और गस एटकिंसन को 3-3 सफलता मिली। इसके अलावा ब्रायडन कर्स को 2 और बेन स्टोक्स को 1 विकेट मिला।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

